Showing posts with label . Show all posts
Showing posts with label . Show all posts

2024-03-03

तन पर सौ-सौ पहरे

तन पर सौ-सौ पहरे
लेकिन मन-पाखी
कब एक जगह ठहरे!

        -सुधा राठौर

तुझ में अनुरत होकर

तुझ में अनुरत होकर
ढूँढ लिया तुझ को
हमने ख़ुद को खोकर

    -अमित खरे

तू धीर ज़रा रखना

तू धीर ज़रा रखना
कुछ दिन बीतेंगे
भाएगा वो अँगना

        -शशि पाधा

2024-01-08

तू प्यारी प्राणों से

तू प्यारी प्राणों से
बिटिया पाई है
हमने वरदानों से

-शशि पाधा

2023-12-29

तेरा जब संग मिलता

तेरा जब संग मिलता
कोमल तन मेरा
मुस्कान लिए खिलता

-बुशरा तबस्सुम

तू भी है मतवाला

तू भी है मतवाला 
बैन रसीले हैं 
छलका मधु का प्याला

-आभा खरे

2023-08-04

तुम निकट नहीं आना

तुम निकट नहीं आना
प्रीत अगन ऐसी
पड़ता है जल जाना

-सुधा राठौर

2023-06-02

तुम भूल नहीं जाना

तुम भूल नहीं जाना
देने लेने की
यह रीत निभा जाना

-सुधा राठौर  

2023-06-01

तुम सुबह जगाते हो

तुम सुबह जगाते हो
मेरी गलियों में
क्यों तुम आ जाते हो

-रीमा दीवान चड्ढा

2023-01-30

तन-ताल भरा पानी

तन-ताल भरा पानी
प्राणों की बाती
धीरे से जल जानी

-सोनम यादव

तितली सी आती हो

तितली सी आती हो 
रंग खुशी के तुम 
घर में बिखराती हो 

-चित्रा गुप्ता

2023-01-25

त्यौहार अनूठा है

त्यौहार अनूठा है
करवा का, चंदा
अब रूठा-रूठा है

-राम सागर यादव

तम से क्या घबराना

तम से क्या घबराना
कौन सदा रहता
जग है आना-जाना
   
-चन्द्रभान मैनवाल