Showing posts with label . Show all posts
Showing posts with label . Show all posts

2024-04-18

तुम दूर न अब जाना

तुम दूर न अब जाना 
होली का मौसम
मन मेरा रँग जाना 

    -किरन सिंह

तालाब बहुत गहरा

तालाब बहुत गहरा
तट ने बाँध रखा
चुपचाप वहीं ठहरा

        -अमिता शाह 'अमी'

2024-03-11

तू मेरी सौग़ातें

तू मेरी सौग़ातें 
तू ही तो सपना 
मीठी तेरी बातें 

    -डॉ. सुनीता यादव

तारा नभ से टूटा

तारा नभ से टूटा
राज बताना तुम
वो काहे को रूठा

    -अविनाश बागड़े

तुमसे ही जीवन है

तुमसे ही जीवन है
कहने को बिटिया
अम्मा जैसा मन है

        -निवेदिताश्री

तुम मान बढ़ाती हो

तुम मान बढ़ाती हो 
दोनों ही कुल की
तुम शान बढ़ाती हो

        -आशा मोर

2024-03-10

तुमको जबसे खोया

तुमको जबसे खोया
यादों में तेरी
मन सिसक-सिसक रोया

        -हंस जैन

तेरे सँग-सँग सजनी

तेरे सँग-सँग सजनी
कब दिन बीत गया
कब बीत गई रजनी

        -हंस जैन

2024-03-09

तुमको अपना माना

तुमको अपना माना
दूर हुए जब तुम 
तब ही तुमको जाना

    -डॉ. अनिल सक्सेना

2024-03-06

तेरे मेरे सपने

तेरे मेरे सपने
जाने कब होंगे
सच में पूरे अपने

        -हंस जैन

तुम शाम ढले आना

तुम शाम ढले आना
आँखों आँखों में 
कुछ बातें कर जाना 

  -किरन सिंह

तुमसे उजियारा है

तुमसे उजियारा है
मैंने ये जीवन 
तुम पर ही वारा है 

            -रूबी दास

2024-03-05

तरसा लो तुम सइयाँ

तरसा लो तुम सइयाँ
जब दिख जाओगे
धर लूँगी मैं बइयाँ      
     
        -निवेदिताश्री

तारा कोई टूटा

तारा कोई  टूटा
क्या माँगें उससे
उसका ही घर छूटा

    -अविनाश बागड़े

2024-03-04

तम की पगड़ी काली

तम की पगड़ी काली
टाँक रहा चन्दा
मौरी हीरे वाली

        -सुधा राठौर

तन माटी का पुतला

तन माटी का पुतला 
ढल ही जाना है 
कितना भी हो उजला

        -सुधा राठौर

2024-03-03

तितली उड़ के जाना

तितली उड़ के जाना
पौधे हैं जीवन 
मानुष को समझाना 

        -बुशरा तबस्सुम

तितली से गुल बोला

तितली  से गुल बोला 
भाता है तेरा 
रंगों वाला चोला 

    -बुशरा तबस्सुम

तेरे ना आने से

तेरे ना आने से
हो जाती चिन्ता
ना जाने किस भय से

    -आर. बी. अग्रवाल

तुम मेरे बच्चे हो

तुम मेरे बच्चे हो 
ले लूँ आँचल में 
दुनिया से अच्छे हो
           
        -आशा मोर