Showing posts with label *आभा खरे. Show all posts
Showing posts with label *आभा खरे. Show all posts

2024-03-01

जंगल धूँ-धूँ जलता

जंगल धूँ-धूँ जलता 
छूटा घर अपना 
कोई वश ना चलता

-आभा खरे

2023-12-29

तू भी है मतवाला

तू भी है मतवाला 
बैन रसीले हैं 
छलका मधु का प्याला

-आभा खरे

2023-11-23

कहना सुन ओ! बच्चे

कहना सुन ओ! बच्चे
कुछ दिन रुक जा तू
हैं 'पर' तेरे कच्चे

-आभा खरे

2023-08-04

जल्दी घर को जाऊँ

जल्दी घर को जाऊँ
भूखे हैं बच्चे
पंखों में गति लाऊँ

-आभा खरे

2023-08-03

दूँगी सबको दाना

दूँगी सबको दाना
भूख लगी तुमको
हाँ, मैंने ये माना

-आभा खरे

2023-06-02

दुश्मन डाले डेरा

दुश्मन डाले डेरा
शातिर गिद्धों का
जंगल में है फेरा

-आभा खरे

2023-06-01

दाना चुगने जाती

दाना चुगने जाती
बाहर मत जाना
मैं जब तक ना आती!

-आभा खरे

उठ जा अब भोर हुई

उठ जा अब भोर हुई
बाहर देख ज़रा
रौनक चहुँ ओर हुई

-आभा खरे

इक नीड़ बना प्यारा

इक नीड़ बना प्यारा
बिस्तर पत्तों का
सूरज का उजियारा

-आभा खरे

चुन-चुन के लाती है

चुन-चुन के लाती है
चिड़िया तिनकों से
घर अपना बनाती है

-मधु गोयल

गीतों में, सोहर में

गीतों में, सोहर में
गूँजी चीं चूँ चीं
पेड़ों के कोटर में 

-आभा खरे

2023-01-30

सुख-दुःख खोना-पाना

सुख-दुःख खोना-पाना
जीवन के ढब हैं 
हर ढब को अपनाना 

-आभा खरे

कितनी हैं बेदर्दी

कितनी हैं बेदर्दी 
दिल की सब बातें 
इन नैनों ने कह दी
 
-आभा खरे

नैनों से झरते हैं

नैनों से झरते हैं 
तेरे ये आँसू
मन व्याकुल करते हैं 

-आभा खरे