Showing posts with label -संवादी माहिया. Show all posts
Showing posts with label -संवादी माहिया. Show all posts

2023-06-02

खेतों की हरियाली

खेतों की हरियाली
तुम न अगर बरसो
कैसे हो खुशहाली!            

-अमिषा अनेजा 

माँ भूख लगी भारी

माँ भूख लगी भारी
पहले मुझको दे
फिर मिक्की की बारी

-मधु गोयल

जाओ दाना चुगने

जाओ दाना चुगने
फ़िक्र करो ना माँ
देंगे ना घर घुसने

-मधु गोयल

दुश्मन डाले डेरा

दुश्मन डाले डेरा
शातिर गिद्धों का
जंगल में है फेरा

-आभा खरे

अब देंगे छोड़ नशा

अब देंगे छोड़ नशा
बिटिया की खातिर
घर आँगन आज हँसा 

-त्रिलोचना कौर

इतना न घमण्ड करो

इतना न घमण्ड करो
गुण-अवगुण सब में
ईश्वर से तनिक डरो 

-अमित खरे

कर वादा एक अभी

कर वादा एक अभी
दारू गुटका को
छूएगा नहीं कभी     
      
-निवेदिताश्री  

आये तेरे द्वारे

आये तेरे द्वारे
रब के जैसा तू
हम जीवन से हारे 

-त्रिलोचना कौर 

रब पर विश्वास करो

रब पर विश्वास करो
दूत उसी के हम
सच्ची तुम आस धरो
              
-निवेदिताश्री


माना तू है ज्वाला

माना तू है ज्वाला
सहनशक्ति मुझ में
मैंने खुद को ढाला

-रीमा दीवान चड्ढा

तुम भूल नहीं जाना

तुम भूल नहीं जाना
देने लेने की
यह रीत निभा जाना

-सुधा राठौर  

चोला यह अति न्यारा

चोला यह अति न्यारा
सारे ग्रह फीके
इकलौता तू प्यारा

-सुधा राठौर

क्यों चन्दा इठलाता

क्यों चन्दा इठलाता
मुझसे ही रौशन
वो ग्रहण लगा जाता

-सुधा राठौर

दिल मेरा जलता है

दिल मेरा जलता है
अपनी ज्वाला से
हर वक़्त दहकता है

-सुधा राठौर

चहुँ ओर सदा मेरे

चहुँ ओर सदा मेरे
हर इक पल हर छिन
क्यों करती हो फेरे

-सुधा राठौर

2023-06-01

ये प्रीत अनोखी है

ये प्रीत अनोखी है
तुझसे ही सजना
मुझमें भी शोखी है

-रीमा दीवान चड्ढा

तुम सुबह जगाते हो

तुम सुबह जगाते हो
मेरी गलियों में
क्यों तुम आ जाते हो

-रीमा दीवान चड्ढा

हो तुम तो मतवाले

हो तुम तो मतवाले
मेरे जीवन के
पर तुम ही रखवाले 

-रीमा दीवान चड्ढा

सुन्दर जग देखें तो

सुन्दर जग देखें तो
नील गगन में माँ
कुछ हम भी चहकें तो 

-मधु गोयल

थोड़ा तो जाने दे

थोड़ा तो जाने दे
मिलकर मित्रों से
कुछ जी बहलाने दे

-मधु गोयल